उदित वाणी जमशेदपुर : मानगो इलाके में हेलमेट चेकिंग के दौरान बुधवार शाम करीब 4 बजे ट्रैफिक पुलिस और दो युवकों के बीच हाथापाई का मामला सामने आया। स्कूटी सवार दोनों युवक पुलिस की जांच के दौरान रुकने के बाद पुलिसकर्मियों से बहस करने लगे, जो बाद में झड़प में बदल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिस ने जब बिना हेलमेट के दोनों युवकों को रोका और चालान काटा, तो वे नाराज हो गए। पुलिस ने जब स्कूटी की चाबी निकाल ली, तो युवक गुस्से में आकर पुलिसकर्मियों से हाथापाई करने लगे।
हालात बिगड़ते देख मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। इस घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बन गई, लेकिन पुलिस ने जल्द ही स्थिति सामान्य कर दी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।