उदित वाणी, जमशेदपुर: जिला शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह की सफेद रंग की होंडा एक्टिवा (जेएच 05 एके 5067) उनके आवास के सामने से चोरी हो गई है. यह घटना 20 और 21 जनवरी की रात की है, जिसकी शिकायत सिदगोड़ा थाना में दर्ज कराई गई है.
रात में खड़ी की गई गाड़ी, सुबह नहीं मिली
अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रोजाना की तरह उन्होंने 20 जनवरी की रात 10 बजे अपनी एक्टिवा को बारीडीह स्थित वन बी फौजा बागान के सामने लॉक कर खड़ा किया था. सुबह जब वह उठे तो गाड़ी गायब थी.
सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिग्ध
उन्होंने अपने स्तर पर गाड़ी की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद पड़ोस में स्थित शार्प कंप्यूटर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें रात 2 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उनकी एक्टिवा लेकर जाता हुआ नजर आया.
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अरुण कुमार सिंह ने पुलिस से चोर को पकड़ने और गाड़ी बरामद करने की मांग की है. स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर चिंता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।