उदित वाणी, जमशेदपुरः राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) जमशेदपुर के मेटल एक्सट्रैक्शन और रिसाइक्लिंग डिवीजन के सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ.मनीष कुमार झा को देश के प्रतिष्ठित एनएम संपत अवार्ड से नवाजा गया है. शुक्रवार को भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलुरू में आयोजित एक समारोह में डॉ.झा को यह पुरस्कार दिया गया.
द इलेक्ट्रोकेमिकल सोसायटी ऑफ इंडिया (ईसीएसआई) के प्रेसीडेन्ट एसटी अरूण और जेनरल सेक्रेटरी डॉ.बीएस प्रतिभा ने यह अवार्ड दिया. ईसीएसआई की ओर से भारतीय विज्ञान संस्थान बंगलुरू में आयोजित नेशनल सिम्पोजियम के उदघाटन समारोह में डॉ.मनीष कुमार झा को यह पुरस्कार दिया गया.
डॉ.झा को यह पुरस्कार विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है. उल्लेखनीय है कि डॉ.मनीष कुमार झा के नेतृत्व में एनएमएल जमशेदपुर ने ई वेस्ट की रिसाइक्लिंग की नई तकनीक का विकास किया गया है. इस तकनीक को एनएमएल ने देश की कई कंपनियों को ट्रांसफर तो किया ही है, विदेशों ने भी यह तकनीक अपनाई है. इस पुरस्कार मिलने के बाद डॉ.झा ने प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्हें और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।