उदित वाणी, जमशेदपुर: राजेन्द्र विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को विद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह के तहत नई शिक्षा नीति, विज्ञान की आधुनिक नीति, जेन नेक्स्ट, तथा कला इत्यादि विषय पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें यूकेजी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.
कार्यक्रम का उद्घाचन बिहार एसोसिएशन के महासचिव सीपीएन सिंह तथा राजेन्द्र विद्यालय के शैक्षणिक सचिव विवेकानन्द ने किया. उन्होंने प्रदर्शनी में घूमकर बच्चों से उनके मॉडल की जानकारी ली.
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या राखी बनर्जी, उपप्रधानाचार्या जयंती सिंह भी उपस्थित थीं. इस प्रदर्शनी में आधुनिक तकनीक से पैदावार, कम खर्च में बिजली उत्पादन करने जैसे विषयों पर मॉडल बनाए गए थे. साथ ही पर्यावरण प्रदूषण को कम करने पर भी मॉडल बनाए गए ते.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।