उदित वाणी, जमशेदपुर: अल्फाबेट किड्स इंग्लिश स्कूल में एक विज्ञान प्रदर्शनी का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि HIND ITI टेक्निकल इंस्टिट्यूट के प्रोपराइटर डॉ. ताहिर हुसैन थे. कार्यक्रम में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम स्कूल के फाउंडर भी उपस्थित रहे.
बच्चों का शानदार प्रदर्शन
प्रोग्राम के दौरान बच्चों ने अपने द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडल्स और प्रोजेक्ट्स को प्रस्तुत किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने बच्चों के काम की सराहना की. उनके अंग्रेजी कौशल और आत्मविश्वास ने सभी को प्रभावित किया.
शिक्षकों की मेहनत का फल
हैंड टेक्निकल के मालिक ने बताया कि अल्फाबेट किड्स इंग्लिश स्कूल के बच्चे बेहद प्रतिभाशाली हैं. उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल की मैनेजमेंट, शिक्षक और फाउंडर मोहम्मद अखलाक जी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में काफी मेहनत की है.
अतिथियों का अभिभावक
डॉ. ताहिर हुसैन ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया और बच्चों को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया है, लेकिन इस स्कूल के बच्चों की प्रतिभा देखने को नहीं मिली. उन्होंने कहा कि यह प्रतिभा कॉलेज के छात्रों में भी देखने को नहीं मिलती.
कार्यक्रम का समापन
अंत में, अल्फाबेटिकल इंग्लिश स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद अखलाक जी ने सभी का धन्यवाद किया. उन्होंने पेरेंट्स, टीचर्स, स्टूडेंट्स और अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का समापन किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।