उदित वाणी, जमशेदपुर: शनिवार को जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में बॉटनी एवं भौतिकी विभाग के द्वारा साइंस डे मनाया गया. इस अवसर पर बीएससी प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी एवं पोस्टर लगाए गए. कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने साइन्स डे के अवसर पर कहा कि विज्ञान विषय में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. एचएल यादव (एनआईटी) उपस्थित थे. छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया.
कुलसचिव राजेन्द्र जायसवाल ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे. मुख्य वक्ता प्रो. एचएल यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारे युवाओं में देश को आगे बढ़ाने की क्षमता है. इतना ही नहीं रिसर्च की भी काफी संभावनाएं हैं. धन्यवाद ज्ञापन बॉटनी विभागाध्यक्ष डॉ. सलोमी कुजूर द्वारा दिया गया. इस अवसर पर डॉ रुपाली घोष, बी जया लक्ष्मी समेत अन्य विभागों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित थीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।