the_ad id="18180"]
उदित वाणी जमशेदपुर: जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में शिफ्टिंग की तैयारियां शुरू कर दी गई है. सबसे पहले साइंस कॉमर्स और वोकेशनल की कक्षाएं नए कैंपस में शिफ्ट होंगी. नया कैंपस सिदगोड़ा में है. इसे लेकर मंगलवार को विमेंस विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में रूसा सेल और प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई. बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. मानविकी, समाज विज्ञान और शिक्षा संकाय की कक्षाएं विश्वविद्यालय के बिष्टुपुर कैंपस में और विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय के साथ-साथ वोकेशनल कोर्सेज की कक्षाएं सिदगोडा स्थित नए भवन में क्रमशः शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए संबंधित विभागों द्वारा आवश्यक संसाधनों की सूची के आधार पर अग्रेतर कार्यवाही किए जाने का निर्णय लिया. इस दौरान रूसा की समन्वयक डॉ. किश्वर आरा ने रुसा के तहत अब तक संपन्न परियोजनाओं की वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में कुलसचिव डॉ प्रभात कुमार सिंह के अलावा सभी सदस्यगण उपस्थित थे.
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के परीक्षा बोर्ड की पहली बैठक भी मंगलवार को कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में यूजी, पीजी, वोकेशनल सेमेस्टर 2 के रेगुलर और रिपीटर की सत्रांत परीक्षा सितंबर 2022 से आयोजित की जाएगी. इनकी मिड सेमेस्टर की परीक्षा जुलाई और अगस्त में लेने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा यूजी, वोकेशनल सेमेस्टर 6 और पीजी वोकेशनल सेमेस्टर 4 के परिणाम शीघ्र प्रकाशित किए जाएंगे. तय किया यूजी, पीजी, ववोकेशनल सेमेस्टर 1 के परिणाम भी अगले सप्ताह तक प्रकाशित किए जाएंगे. यह भी तय किया गया कि यूजी वोकेशनल 2015-18, 2016-19, 2017-20, पीजी 2016-18, 2017-19, 2018-20 की विशेष परीक्षा नवंबर दिसंबर 2022 तक ली जाएगी. यह अंतिम विशेष परीक्षा होगी.
उन छात्राओं के लिए भी विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी जो कोरोना संक्रमण के कारण यूजी वोकेशनल सेमेस्टर 4 परीक्षा में अनुपस्थित थीं. इस लाभ को प्राप्त करने के लिए वैध परीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की जानी चाहिए. बैठक में परीक्षा नियंत्रक सहित परीक्षा बोर्ड के अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<