उदित वाणी, रांची (विप्र) : सेना भर्ती में नई अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर सोमवार को आहूत भारत बंद को देखते हुए सरकार द्वारा राज्य के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है.
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने कहा कि अग्निपथ योजना का छात्रों के विरोध को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से एहतियातन राज्य के स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है और यह आदेश सभी डीईओ व डीएसई को भेज दिया गया है तथा उन्हें सभी स्कूलों तक इसकी जानकारी जल्द से जल्द पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि झारखंड एकेडमिक कौंसिल की ओर से सोमवार को आयोजित की जानेवाली 9वीं व 11वीं की परीक्षा को भी स्थगित किया गया है.
सोमवार को होनेवाली परीक्षा की तारीखों की घोषणा जैक द्वारा बाद में जारी किया जायेंगा. डीईओ एवं डीएसई को भेजे गये आदेश में कहा गया है कि हर हाल में सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को इसकी जानकारी जल्द से जल्द उपलब्ध करा दी जाय. जिसमें बिशेष रूप से निजी स्कूलों को जानकारी देने का निर्देश दिया गया है.
जहां विद्यार्थी बस से स्कूल जाते हैं. इसको लेकर विभिन्न माध्यमों से इस सूचना का प्रचार प्रसार करने को कहा गया है. इस सूचना को कोविड के दौरान बनाए गए वाटसएप ग्रुप में भी शेयर करने को कहा गया है. ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों तक यह जानकारी पहुंच सके.
बंद को लेकर राज्य प्रशासन अलर्ट
गौरतलब है कि 20 जून को विपक्षी पार्टियों व कई छात्र संगठनों की ओर से भारत बंद आहूत किया गया है. यह बंद कई मुद्यों को लेकर आयोजित किया गया हैं. लेकिन मुख्य मुद्या केन्द्र सरकार द्वारा सेना बहाली से संबंधित लांच की गई नई अग्निपथ योजना को लेकर है. इधर बंद के मद्येनजर राज्य प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा चाक-चौबंद कर ली गई है.
सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है. कई जिला मुख्यालयों मेंअर्ध्दसैनिक बलों ने फलैग मार्च किया और बंद को लेकर बिशेष एहतियात बरती जा रही है. वहीं राजधानी के बस संचालकों ने लंबी दूरी की बसें नहीं चलाने का निर्णय लिया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।