टेल्को में हुई दुर्घटना में वैन में सवाल छह बच्चे घायल, एक की स्थिति गंभीर
उदित वाणी, जमशेदपुर: टेल्को के सात नंबर रोड के समीप एक तेज रफ्तार कार ने स्कूली वैन को टक्कर मार दी. इससे स्कूली वैन अनियंत्रित हो गया और वहीं पलट गई. इस वैन में टेल्को लोयोला स्कूल के 12 बच्चे सवार थे.
वैन के पलटने से वैन में सवार 12 में से छह बच्चे घायल हो गए. इनमें से दो छात्राओं को ज्यादा चोट आई है, जिसमें आस्था नाम की एक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. टक्कर मारने के बाद नई क्रेटा कार का चालक कार लेकर भागने में सफल रहा. चूंकि कार नई थी, इसलिए इसमें स्थायी नंबर प्लेट नहीं था. अस्थायी नंबर लगा था, जिसमें जेएच 01 इवी- 6466 अंकित है.
दुर्घटना के बाद कार चालक को पकडऩे के लिए स्थानीय लोगों ने इस गाड़ी का पीछा किया, लेकिन रफ्तार काफी तेज होने के कारण उसे पकड़ा नहीं जा सका. इस घटना की सूचना मिलने पर भाजपा नेता सुजीत सिंह मौके पर पहुंचे.
स्कूली वैन में उनकी बेटी भी सवार थी. घटनास्थल पर पहंचकर उन्होंने अन्य साथियों को भी इस बारे में सूचित किया. सभी बच्चों को टाटा मोटर्स के अस्पताल में लाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद सात बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसमें से एक की हालात गंभीर बताई जा रही है.
अभिभावक सह भाजपा नेता सुजीत सिंह ने बताया कि इस घटना के बाद क्रेटा कार की आगे की बोनेट डैमेज हुई है. पुलिस को भी इस बारे में जानकारी दी गई है. बच्चों के अनुसार कार बहुत तेज रफ्तार से थी. पुलिस से मांग की गई है कि वे कार को खोजकर यह पता लगाएं कि यह कार किसकी है.
घटना की जाननकारी मिलते ही पहुंचे अभिभावक :
घटना की जानकारी मिलते ही टाटा मोटर्स अस्पताल में अभिभावकों का जमावड़ा लग गया. बच्चों से अभिभावकों ने घटना की जानकारी ली. उपरवाले को धन्यवाद दिया कि सभी बच्चे सुरक्षित है, जो बच्चा गंभीर है उसके भी स्वस्थ्य होने की प्रार्थना अभिभावकों ने की है. स्कूल प्रबंधन भी अस्पताल पहुंचकर बच्चों एवं उनके अभिभावकों घटना को लेकर जानकारी ली तथा चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया.
सभी बच्चे टेल्को कॉलोनी के रहने वाले
दुर्घटना की सूचना मिलने पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता अमित सिंह ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हाल-चाल जाना. 6 बच्चो को टाटा मोटर्स अस्पताल लाया गया, जिसमें 2 बच्चे में से एक बच्ची आस्था, जिसकी हालत बहुत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है.
घायल बच्चों में शालिनी, वेदांता, अदिति, आस्था, सचिन, आरोही का नाम शामिल है. सभी टेल्को कॉलोनी के रहने वाले हैं. सुजीत सिंह टेल्को 4 नंबर रोड रहते हैं.
लोयोला की प्राचार्या भी पहुंची अस्पताल
लोयला स्कूल के प्रिंसिपल चरणजीत ओषाण भी घटना की सूचना मिलने के बाद टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचीं. यहां उन्होंने सभी बच्चों से मिलकर दुर्घटना जानकारी ली और उनका हालचाल जाना. अमित ने डॉक्टरों से बात करके बच्चों की स्वास्थ्य की जानकारी लिए. टाटा मोटर्स अस्पताल के डॉक्टर बच्चो के बेहतर इलाज में लगे हुए हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।