the_ad id="18180"]
- सुबह सात बजे के बजाय अब सुबह आठ बजे से चलेंगी कक्षाएं
उदित वाणी, जमशेदपुर:जमशेदपुर में आज (16 जनवरी) से क्लास केजी से पांच तक के स्कूल खुलेंगे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 14 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया। सो, सोमवार को प्राइवेट से लेकर सरकारी स्कूल तक खुलेंगे। इससे पहले विभाग ने इन सभी स्कूलों को आठ जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया था। जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही थी, जिस वजह से छुट्टी 8 जनवरी से बढ़ाकर 14 जनवरी की गई थी। विभागीय आदेश के मुताबिक छुट्टी के दौरान सभी स्कूलों के सभी शिक्षक स्कूल बुलाए गए थे। उन्हें स्कूल से जुड़े सभी दस्तावेज अपडेट करने का काम दिया गया था। स्कूलों का समय अब सुबह आठ बजे कर दिया गया है। सात की जगह अब बच्चे आठ बजे स्कूल जाएंगे।
सरकारी स्कूलों में अब व्यवसायिक शिक्षा भी दी जाएगी
झारखंड के सरकारी स्कूलों के बच्चे भी हुनरमंद बनेंगे। सूबे के बच्चों को हर क्षेत्र में कुशल बनाने और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को लेकर झारखण्ड के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों एवं 325 प्रखण्ड स्तरीय आदर्श विद्यालयों में बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा भी दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। मार्च से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में व्यवसायिक शिक्षा लैब प्रारंभ कर दी जाएगी। सरकारी स्कूल के बच्चों को सरकार कुल 11 ट्रेड में व्यवसायिक प्रशिक्षण कराएगी। बच्चों को एग्रीकल्चर, आईटी, आईटीईएस, अपारेल एण्ड मेडअप एण्ड होम फर्निशिंग, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, ऑटोमोटिव, टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटालिटी, ब्यूटी एण्ड वेलनेस, मल्टीस्किलिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर, रिटेल और हेल्थकेयर में प्रशिक्षण दिया जाएगा। संबंधित ट्रेड से जुड़े राज्य स्तरीय प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों के साथ इंडस्ट्रियल फील्ड विजिट के माध्यम से ऑन जॉब ट्रेनिंग की व्यवस्था की जा रही है ताकि भविष्य में उनके रुचि के अनुसार उन्हें रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सके।
मार्गदर्शन करेंगे प्रशिक्षित हेडमास्टर
इसके लिए राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों एवं 325 प्रखण्ड स्तरीय आदर्श विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण दो चरणों में नेशनल सेंटर फॉर स्कूल लीडरशिप द्वारा कराया जा चुका है। 80 उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का दो चरण में प्रशिक्षण अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को अन्य राज्यों में संचालित हो रहे ऐसे स्कूलों की व्यवस्था देखने हेतु एक्सपोजर विजिट भी कराये जाने की योजना पर विचार किया जा रहा है। जनवरी माह के अंत तक प्रधानाध्यापकों में क्षमता वर्धन हेतु आईआईएम द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<