उदित वाणी जमशेदपुर : मानगो थाना छेत्र में स्थित सिंबोसिस पब्लिक स्कूल में विषेश समुदाय की छात्रा द्वारा अपनी सहेली को प्रतिबंधित मांस खिलाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले की जानकारी होने पर छात्रा के परिजन स्कूल पहुंचे और मामले की शिकायत की. हालांकि मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन ने कार्रवाई करते हुए विषेश समुदाय की छात्रा को स्कूल से निष्कासित कर दिया है वहीं पीड़ित के परिजन द्वारा भी टीसी की मांग करने पर उन्हें टीसी दे दिया गया है. जानकारी देते हुए पीड़ित के परिजनों ने बताया कि उनकी बच्ची स्कूल में कक्षा चार में पढ़ती है. शुक्रवार को वह रोते हुए घर पहुंची और बताया कि उसकी सहेली ने उसे प्रतिबंधित मांस खिला दिया है. यह बात सहेली ने खुद कबूल की कि उसे प्रतिबंधित मांस खिलाया है. जानकारी मिलने पर वे लोग स्कूल पहुंचे और शिकायत की. इधर प्रतिबंधित मांस खिलाने वाली छात्रा के भी परिजन स्कूल पहुंचे और गलती कबूल करते हुए परिजन और प्रबंधन से माफी मांगी. मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उन्हें जैसे ही घटना की जानकारी मिली वैसे ही दोनों छात्रा के परिजनों को स्कूल बुलाया गया. स्कूल में शरारत करने वाली छात्रा को टीसी दे दिया गया पर पीड़ित के परिजन अपने बच्ची के लिए भी टीसी की मांग कर रहे थे जिस कारण उन्हें भी टीसी दिया गया. प्रबंधन का कहना है कि आगे से ऐसी गलती ना हो इसपर विषेश ध्यान दिया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।