उदित वाणी, जमशेदपुर: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने विद्युत विभाग अंतर्गत संचालित दो प्रमुख योजनाओं, RDSS (पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना) और MUJY (मुख्यमंत्री उज्जवल झारखंड योजना) की समीक्षा बैठक आयोजित की. बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई और अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए.
कार्य प्रगति पर दिशा-निर्देश
बैठक में उप विकास आयुक्त ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को परियोजना की प्रगति को PERT (प्रोजेक्ट इवेल्यूशन टेक्निक) के अनुसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस दौरान विशेष रूप से मुख्यमंत्री उज्जवल झारखंड योजना के तहत विद्युतीकरण से छूटे हुए गांवों, मोहल्लों और टोलों की सूची तैयार करने को कहा गया, ताकि इन गांवों को भी शीघ्र विद्युतीकरण की प्रक्रिया में लाया जा सके.
नियमित समीक्षा और समयबद्ध कार्य
उप विकास आयुक्त ने कार्यपालक अभियंता जमशेदपुर को यह भी निर्देश दिया कि वे मुख्यमंत्री उज्जवल झारखंड योजना के तहत छूटे हुए गांवों और मोहल्लों की सूची प्राप्त करें. यह सूची सांसद और विधायकगण द्वारा सत्यापित की जा सके, ताकि कोई भी गांव इस कार्य से छूटने न पाए. इसके साथ ही, मुख्यमंत्री उज्जवल झारखंड योजना के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित समय सीमा में विद्युतीकरण कार्य पूरा करने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए गए.
आरडीएसएस योजना में तेजी लाने के निर्देश
बैठक में आरडीएसएस योजना के तहत बिजली के खुले तारों को एबी केबल से बदलने, स्मार्ट मीटर लगाने जैसी तकनीकी कार्यों में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया, ताकि बेहतर और सुरक्षित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।