- चैंबर का प्लैटिनम जुबिली समारोह
उदित वाणी, जमशेदपुर : लोयोला के फेजी ऑडिटोरियम में होने वाले चैंबर के प्लेटिनम जुबिली समारोह में मुख्य अतिथि और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आधा घंटा व्यापारियों और उद्यमियों को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा. मुख्य अतिथि के स्वागत में छऊ नृत्य होगा. सबसे पहले मुख्य अतिथि चैंबर की जर्नी पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म और थीम सांग का लोकार्पण करेंगे. इसमें चैंबर के उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल सहयोग करेंगे. इसके बाद अतिथि मंचासीन होंगे और उन्हें पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया जाएगा. फिर मुख्य अतिथि समेत सारे अतिथि दीप प्रज्वलित कर चैंबर के प्लैटिनम जुबिली समारोह का आधिकारिक शुभारंभ करेंगे. चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका स्वागत भाषण देंगे और चैंबर की उपलब्धियों और चुनौतियों को बताएंगे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा चैंबर के पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया जाएगा.
इसके बाद जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो का भाषण होगा. फिर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ व्यापारियों को संबोधित करेंगे. चैंबर के उपाध्यक्ष (उद्योग) पुनीत काउंटिया मुख्य अतिथि का परिचय पढ़ेंगे. इसके बाद मुख्य अतिथि ओम बिरला का अभिभाषण होगा. उनके अभिभाषण की अवधि लगभग 30 मिनट होगी. चैंबर के मानद महासचिव मानव केडिया धन्यवाद ज्ञापन करेंगे. अंत में ग्रुप फोटो होगा और विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग मुख्य अतिथि का स्वागत करेंगे. इसके बाद वे चैंबर भवन बिष्टुपुर जाएंगे, जहां वे 45 मिनट रहेंगे और चैंबर की गतिविधियों से सीधे रूबरू होंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।