उदितवाणी, चांडिल: चांडिल प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को विधायक सविता महतो द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विधायक ने सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे.
सरकार की पहल: सर्दी से राहत
विधायक सविता महतो ने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए सरकार की ओर से यह पहल की गई है. उन्होंने बताया कि इस कंबल वितरण अभियान के तहत चांडिल प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए जाएंगे.
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख नेता
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी तालेश्वर रविदास, अंचल अधिकारी अमित श्रीवास्तव, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, राहुल वर्मा समेत कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।