उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने अपने जनसुविधा प्रतिनिधियों को “संपर्क, समस्या और समाधान” का मंत्र दिया है. राय ने कहा कि हर प्रतिनिधि को कम से कम एक घंटा हर दिन क्षेत्र में संपर्क के लिए समर्पित करना चाहिए. उनका यह निर्देश था कि वे क्षेत्र की समस्याओं की पहचान करें और उनका समाधान करने के लिए प्रशासन और नगरपालिका पर दबाव बनाए.
नवयुवकों और नवयुवतियों को जोड़ने की अपील
राय ने जनसुविधा समितियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र की सीमाओं में अधिक से अधिक नवयुवकों और नवयुवतियों को जोड़ें. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि सभी को विधायक कार्यालय के ह्वाट्सएप नंबर और टॉल फ्री नंबर की जानकारी दी जाए, ताकि वे अपनी समस्याओं को सीधे संपर्क कर सकें.
समस्या समाधान में सहयोग का आह्वान
राय ने कहा कि जमशेदपुर का हर व्यक्ति अपने इलाके का जनसुविधा प्रतिनिधि महसूस करे और जनसुविधा समिति से जुड़े. उनका मानना था कि इस तरह हम सभी मिलकर समस्याओं का समाधान कर सकते हैं और “संपर्क, समस्या, समाधान” के इस त्रिकोण का हिस्सा बन सकते हैं.
मानगो और टीएसयुआईएल से जुड़ी शिकायतें
राय ने बताया कि उन्हें मानगो से पेयजल परियोजना और टीएसयुआईएल की पेयजल आपूर्ति को लेकर रोजाना गंभीर शिकायतें मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि मानगो में परियोजना के परिचालन में विभागीय लापरवाही और सुस्ती के कारण कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. बालीगुमा क्षेत्र में 25 लाख रुपये एनएचआई को नहीं देने के कारण भी कठिनाइयाँ आ रही हैं.
टीएसयुआईएल द्वारा मनमानी और उच्च कनेक्शन चार्ज की शिकायत
विधायक ने बताया कि टीएसयुआईएल द्वारा बस्तीवासियों से अत्यधिक कनेक्शन चार्ज की मांग की जा रही है और न देने पर अवैध कनेक्शन काटने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने खुद इस मुद्दे को टीएसयुआईएल के अधिकारियों के पास उठाया है, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा.
स्पष्ट निर्देश: कनेक्शन चार्ज की राशि उचित हो
राय ने स्पष्ट किया कि टीएसयुआईएल को बस्तीवासियों से उचित कनेक्शन शुल्क लेना चाहिए, लेकिन अत्यधिक राशि नहीं मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि यह व्यवस्था लागू होती है, तो कोई भी बस्तीवासी कनेक्शन शुल्क देने से इंकार नहीं करेगा और एक भी कनेक्शन नहीं काटा जाएगा.
पेयजल और स्वच्छता की प्राथमिकता
विधायक सरयू राय ने पेयजल और स्वच्छता को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि यदि टीएसयुआईएल और स्वच्छता विभाग इसे सुनिश्चित करने में विफल रहते हैं, तो इसका विरोध किया जाएगा और जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा.
साप्ताहिक समीक्षा का महत्व
राय ने जनसुविधा समितियों से अनुरोध किया कि वे “संपर्क, समस्या, समाधान” के माध्यम से समस्याओं की साप्ताहिक समीक्षा करें और उनका समाधान सुनिश्चित करें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।