उदित वाणी, जमशेदपुर: आज जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में ‘राष्ट्र निर्माण और युवा सशक्तिकरण में युवाओं की भूमिका’ विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम महाविद्यालय के लाइब्रेरी हॉल में आयोजित हुआ, जिसका संयोजन महाविद्यालय के IQAC (आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ) और राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा किया गया था.
मुख्य अतिथि और विशिष्ट वक्ता का स्वागत
इस महत्वपूर्ण सेमिनार के मुख्य वक्ता जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय थे, जबकि विशिष्ट वक्ता के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. परशुराम सियाल ने विचार प्रस्तुत किए. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि और विशिष्ट वक्ता के साथ महाविद्यालय के गणमान्य शिक्षक भी उपस्थित थे.
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्यप्रिय महालिक, डॉ. जावेद इकबाल, डॉ. वी.के. मिश्रा, डॉ. अनिलचंद्र पाठक और प्रो. सुभाषचंद्र दास ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट वक्ता को तुलसी का पौधा, अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न और पुस्तकें भेंट कर स्वागत किया. महाविद्यालय की शिक्षिकाओं, डॉ. मोनीदीपा दास, डॉ. शिप्रा, डॉ. वाज़दा तबस्सुम और प्रो. प्रियंका कुमारी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का अभिनंदन किया. साथ ही, छात्र प्रतिनिधि हेमंत पाठक और शुभम राज ने भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मान प्रकट किया.
शिक्षा और राष्ट्र निर्माण: एक नई दृष्टि
सेमिनार में प्राचार्य डॉ. सत्यप्रिय महालिक ने स्वागत संबोधन में युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया. उन्होंने महाविद्यालय के शैक्षणिक माहौल और उसकी वर्तमान स्थिति पर भी प्रकाश डाला.
प्राणी विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. जावेद इकबाल ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण के प्रति संकल्प लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र निर्माण का सबसे सशक्त माध्यम है. विशिष्ट वक्ता डॉ. परशुराम सियाल ने शिक्षा को समाज की समस्याओं का समाधान और वैश्विक स्तर पर जुड़ने का सेतु बताया.
विशिष्ट शिक्षा की आवश्यकता
मुख्य वक्ता माननीय विधायक सरयू राय ने औसत शिक्षा के स्थान पर विशिष्ट शिक्षा पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि छात्रों को उनके क्षमता स्तर के अनुसार शिक्षा देना अधिक प्रभावी होगा, जिससे हर वर्ग के छात्रों का समान विकास सुनिश्चित किया जा सके. राय ने नई शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षण संस्थानों की भूमिका को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल दिया.
महाविद्यालय का निरीक्षण और भविष्य के लिए आश्वासन
कार्यक्रम के समापन के बाद, माननीय विधायक सरयू राय ने महाविद्यालय के विभिन्न भवनों का निरीक्षण किया. उन्होंने जर्जर भवन की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की और महाविद्यालय के विकास के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.
नवीनतम पहल और समृद्ध राष्ट्र निर्माण
यह सेमिनार छात्रों में राष्ट्र निर्माण और समाज सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ. कार्यक्रम का संचालन प्रो. हरेन्द्र पंडित ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन IQAC समन्वयक प्रो. कुमारी प्रियंका ने दिया. महाविद्यालय के सभी विभागों के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।