उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड राज्य बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव एवं अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक जे पी सिंह के नेतृत्व में आज 5 दिसंबर 2024 को एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय विधायक जमशेदपुर पश्चिम, सरयू राय से शिष्टाचार मुलाकात के लिए उनके आवास पर पहुंचा. इस अवसर पर विधायक जी को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई दी गई और उनका सम्मान किया गया.
मुख्य संरक्षक बनने का आग्रह
इस मुलाकात में झारखंड राज्य बास्केटबॉल एसोसिएशन ने माननीय विधायक सरयू राय से एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक के पद के लिए आग्रह किया, जिसे विधायक ने खुशी से स्वीकार कर लिया. इस पर जे पी सिंह ने विधायक जी से जमशेदपुर में बास्केटबॉल के विकास के लिए आवश्यक संसाधन और प्रशिक्षण की उपलब्धता पर बात की. उन्होंने कहा, “जमशेदपुर खेल नगरी है, यहां बास्केटबॉल के खिलाड़ी और उनकी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें निखारने के लिए उचित संसाधन और प्रशिक्षण की आवश्यकता है.” जे पी सिंह ने आगे कहा, “अगर विधायक जी का सहयोग बना रहेगा, तो हम अपने उद्देश्य को निश्चित रूप से सफल बना सकते हैं. आने वाले समय में बास्केटबॉल के क्षेत्र में नई अकादमियां और प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किए जाएंगे, जिससे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सामने आएंगे. ये खिलाड़ी जमशेदपुर शहर, राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे.”
विधायक सरजू राय का समर्थन
इस पर विधायक सरयू राय ने खुशी व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि झारखंड राज्य बास्केटबॉल एसोसिएशन के विकास में उनका पूरा सहयोग रहेगा. उन्होंने एसोसिएशन द्वारा बास्केटबॉल के खेल को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे रचनात्मक कार्यों की सराहना की और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी. इस अभिनंदन कार्यक्रम में झारखंड राज्य बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव जे पी सिंह, मुख्य तकनीकी अधिकारी मोहम्मद आरिफ, आफताब, जलाल शेख और श्याम कुमार शर्मा भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।