उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को गायत्री शक्तिपीठ द्वारा आयोजित अखंड ज्योति कलश रथ को अपने निवास स्थान से रवाना किया. इस रथ ने पूरे बिष्टुपुर क्षेत्र का भ्रमण किया और धार्मिक आस्था को प्रोत्साहित किया. रथ यात्रा का उद्देश्य समाज में शांति, समृद्धि और आध्यात्मिक जागरूकता फैलाना था.
रथ यात्रा का मार्ग और उद्देश्य
गायत्री शक्तिपीठ का अखंड ज्योति कलश रथ मंगलवार को कदमा, सोनारी और साकची क्षेत्रों का भ्रमण करेगा. इस दौरान रथ के साथ धार्मिक अनुष्ठान और पूजा अर्चना भी की जाएगी. इस यात्रा के माध्यम से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक जागृति का प्रसार करने की कोशिश की जा रही है.
पूजा और सम्मान
इस विशेष अवसर पर विधायक सरयू राय ने मां गायत्री की विधिवत पूजा अर्चना की. उन्होंने अगरबत्ती दिखाकर मां गायत्री को प्रणाम किया और आशीर्वाद लिया. उनके साथ इस धार्मिक आयोजन में नीरु सिंह, अमृता मिश्रा, रिक्की केशरी, अमित, आदित्य मुखर्जी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।