उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के निर्देश पर सोमवार को सोनारी क्षेत्र में विभिन्न बस्तियों में 200 कंबल वितरण किए गए. यह वितरण सोनारी बेस्ट ले-आउट, रूपनगर, निर्मल बस्ती, मनमोद बस्ती और काली मंदिर के पास किया गया. कंबल वितरण का उद्देश्य गरीब और जरुरतमंद लोगों को सर्दी से राहत दिलाना था. इस पहल से क्षेत्र के लोगों को ठंड से बचाव के लिए जरूरी सहयोग प्राप्त हुआ.
मानगो में भी कंबल वितरण
इसके अलावा, मानगो के गौड़ बस्ती और हरि मंदिर प्रांगण में भी कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस आयोजन में समाज के विभिन्न प्रतिष्ठित व्यक्तियों और स्थानीय नेताओं ने भाग लिया. इस मौके पर लोगों को कंबल वितरित किए गए और उन्हें ठंड के मौसम में राहत दी गई.
कार्यक्रम में प्रमुख हस्तियाँ
सोनारी क्षेत्र में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में मुकुल मिश्रा, गोपाल लहरी, तरु मुंडा, शीतल खुल्लर, सुप्रियो घोष, निपुण मिश्रा, सुधांशु कुमार, कैलाश सिंह, भोला मुंडा, अतुल सिंह, लालू रजक, उत्तम कुमार, नरेश बागती, शिव मछुआ, देवनाथ पांडे, भोला मुंडा, रोहन बागती और कन्हाई मंडल सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे. मानगो में आयोजित कार्यक्रम में आशुतोष राय, उपेंद्र सिंह मस्तान, पप्पू सिंह, नीरज सिंह, गौड़ समाज के अध्यक्ष नवीन गौड़, लालू गौड़, दीपक गौड़, हरधन और मानगो नगर निगम के दिनेश्वर यादव का भी अहम योगदान था.
समाजसेवा का संदेश
यह कार्यक्रम न केवल जरूरतमंदों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया, बल्कि समाज में सहयोग और आपसी एकता का संदेश भी दिया. सर्दियों में गरीबों और असहायों के लिए ऐसे पहल महत्वपूर्ण होते हैं, जो समाज की जिम्मेदारी और दायित्व का अहसास कराते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।