उदित वाणी, जमशेदपुर: आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव और आजसू पार्टी के जिला सचिव कृतिवास मंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मितल को ट्विटर पर संदेश भेजते हुए जानीगोड़ा में पानी की पाइपलाइन लिंकेज की समस्या पर शीघ्र ध्यान देने की अपील की है.
पानी की बर्बादी और दुर्घटना का खतरा
मंडल ने ट्वीट में कहा कि जानीगोड़ा क्षेत्र में पानी की पाइपलाइन लिंकेज के कारण हजारों लीटर पानी सड़कों पर बेकार बह रहा है, जिससे बड़ी दुर्घटना का खतरा उत्पन्न हो सकता है. उन्होंने बताया कि इस समस्या के बारे में अधिकारियों से शिकायत की गई थी, लेकिन अब तक इसे हल नहीं किया गया है.
जनता को हो रही परेशानी, अधिकारी मौन
कृतिवास मंडल ने आगे कहा कि पाइपलाइन लिंकेज के कारण यहां रहने वाले आम नागरिकों, छात्रों और बुजुर्गों को सड़क पर आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, दुर्भाग्यवश, सरकारी अधिकारी और निर्वाचित जनप्रतिनिधि इस गंभीर समस्या पर चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है.
मुख्यमंत्री और उपायुक्त से शीघ्र समाधान की अपील
कृतिवास मंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उपायुक्त अनन्य मितल से निवेदन किया कि पाइपलाइन लिंकेज को जल्द ठीक किया जाए ताकि नागरिकों को होने वाली असुविधाओं और संभावित दुर्घटनाओं से बचाया जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।