उदित वाणी, जमशेदपुर: शनिवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बागबेड़ा के प्रांगण में गणित बाल मेला आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के पूर्व दिवस पर विशेष रूप से आयोजित किया गया था.
कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति की सचिव डॉ. कविता परमार द्वारा किया गया. उन्होंने रामानुजन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्पार्चन कर मेले की शुरुआत की. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता, अभिभावक प्रतिनिधि विपिन तिवारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजय कुमार राय, गणित के आचार्य सत्यम कुमार सिंह, सोंटी महतो, आचार्य जी और दीदी जी उपस्थित थे.
विविध गणितीय प्रदर्शनी
इस मेले में प्राथमिक और माध्यमिक खंड के छात्रों ने गणित और वैदिक गणित से संबंधित 165 प्रदर्शनों का आयोजन किया. इन प्रदर्शनों में छात्रों ने गणितीय सिद्धांतों, गणनाओं, और विविध गणितीय विधाओं का आकर्षक तरीके से प्रदर्शन किया.
उत्साही भीड़ और उत्सव का माहौल
कार्यक्रम में लोगों की भारी संख्या ने हिस्सा लिया और इस गणितीय मेले का भरपूर आनंद लिया. छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और गणित के प्रति रुचि को प्रदर्शित करते हुए इस आयोजन को विशेष बना दिया. देखिए तस्वीरें-
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।