उदित वाणी सरायकेला: गुरुवार देर शाम सरायकेला काशी साहू स्थित स्ट्रांग रूम के बाहर भाजपा के शिविर में सरायकेला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन तथा खरसावां विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा पहुंचे. दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात कर चुनावी रणनीति और संभावित परिणामों पर चर्चा की.
भाजपा की प्रचंड जीत का दावा
चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य में भाजपा-एनडीए प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कोल्हान की 14 सीटों पर भी जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि भाजपा को उम्मीद से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं. सरायकेला विधानसभा के बारे में उन्होंने दावा किया कि इस बार वे रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे.
जब उनसे भाजपा में मुख्यमंत्री के चेहरे पर सवाल पूछा गया, तो चंपई सोरेन ने कहा कि यह पार्टी का फैसला होगा और सभी इसे स्वीकार करेंगे. खुद के सीएम बनने की संभावनाओं पर उन्होंने संतुलित जवाब देते हुए इसे पार्टी पर छोड़ दिया.
सोनाराम बोदरा का पहला चुनाव, जीत का दावा
खरसावां विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा, जो पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं, ने भी अपनी जीत का भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में खरसावां की जनता को ठगा गया है, लेकिन इस बार जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया है और उनकी जीत सुनिश्चित है. टाटा स्टील की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए सोनाराम पहले सरायकेला जिला परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं.
23 नवंबर को होगा फैसला
दोनों प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. अब 23 नवंबर को मतगणना के बाद यह साफ होगा कि जनता ने किसे अपना आशीर्वाद दिया है. चुनावी मैदान में सभी प्रत्याशी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं, लेकिन जनता का निर्णय ही अंतिम होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।