अपहरण की घटना की विस्तार से दी जानकारी, कई और लोगों के नाम बताए
उदित वाणी, जमशेदपुर: टेल्को खड़ंगाझाड़ स्थित राधिकानगर निवासी आकाश कुमार सिन्हा के अपहरण के मामले में कोर्ट में सरेंडर
करने वाले संतोष कुमार ने पुलिस रिमांड में कई राज खोले है. संतोष ने पुलिस को कई लोगों के नाम भी बताए है जो
अपहरण की घटना में शामिल थे. संतोष ने पुलिस को बताया है कि बिरसानगर के एक युवक ने अपहरण की पूरी
योजना बनायी थी. आरोपी आकाश का करीबी बताया जा रहा है.
आकाश के पास रुपये होने की थी जानकारी
आकाश के पास काफी रुपये होने की जानकारी आरोपियों को पहले से थी. फिरौती के लिए ही आकाश का अपहरण किया
गया था. संतोष पुलिस को बताया कि घटना के दो दिन पहले से आकाश की रेकी कर रहे थे. घटना के दिन भी सभी को आकाश के बारे में सारी जानकारी मिल रही थी. उनलोगों ने डीटीओ कार्यालय से आकाश की कार का पीछा करना शुरू
किया था.
गोलमुरी गोल्फ मैदान के पास आकाश की कार को ओवरटेक करके रोका गया और पुलिस की वर्दी में जाकर उसे अपने
साथ चलने को कहा. आकाश को कार में बिठाने के बाद डिमना की ओर गये, जहां उसकी आंख में पट्टी बांधने के बाद
उसे आदित्यपुर ले जाया गया. इस मामले में पुलिस ने सिदगोड़ा थाना के पूर्व चालक बंटी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ
किया था. पुलिस ने बुधवार को ही संतोष को 48 घंटो की रिमांड पर लिया था. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
घर की रेकी कर रहे अनजान युवक
बुधवार को दो युवक आकाश के घर के बाहर पहुंचे, वे लोग मोबाइल से घर की तस्वीर ले रहे थे. दोनों युवक काफी देर
तक घर के आस-पास रेकी कर रहे थे. इसी बीच आकाश के परिजनों ने जब दोनों युवक से उनका परिचय जानना चाहा
तब दोनों युवक वहां से चले गये.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।