उदित वाणी जमशेदपुर: साऊ पाउलो, ब्राजील में आयोजित कैंपिनास फिल्म फेस्टिवल 2022 में झारखंड के फिल्म सिटी जमशेदपुर शहर में बनी संताली शॉर्ट फिल्म “मोहोत” को बेस्ट इंटरनेशनल शाॅर्ट फिल्म के अवार्ड से नवाजा गया है । यह जानकारी मार्डी ब्रदर्स के प्रसिद्ध फिल्म मैनेजर आशीष एस मार्डी ने दी है । उन्होंने बताया कि 34 देशों की कुल 193 फिल्में इस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की थी, मगर बाजी संताली शाॅर्ट फिल्म “मोहोत” ने मार ली । पुरुधुल कुड़ी सुमी हांसदा प्रोडक्शन एवं मार्डी ब्रदर्स इनिशिएटिव के सहयोग से बनी इस शॉर्ट फिल्म को घासिया झोपड़ी, करनडीह, सुंदरनगर के साथ साथ विभिन्न क्षेत्रों में शूट किया गया था । यह फिल्म आज की युवा पीढ़ी के लिए सामाजिक मुद्दे पर आधारित है, जो अपना अधिकांश समय पढ़ाई से ज्यादा मोबाइल पर बिताते हैं । इस फिल्म ने दृढ़ता, कड़ी मेहनत के महत्व और समय को महत्व देने का संदेश दिया है । इस शॉर्ट फिल्म में सभी स्थानीय कलाकार एवं टीम ने काम किया है । मुख्य रूप से किरदार में शंकर हेंब्रम, शिवा हेंब्रम, सावना मार्डी, फुलमुनी माझी और सी एम मरांडी है । कहानी सुमी हांसदा और आशीष एस मार्डी ने लिखा है । कैमरा, एडिट और डायरेक्शन दीपक कुमार बेसरा ने दिया है । डबिंग का काम स्टूडियो सोना, राजनगर और पोस्ट प्रोडक्शन मयूरभंज एफ एक्स एवं डीकेबी मरांडी प्रोडक्शन, बारीपदा में हुई है । प्रोडक्शन मैनेजर के तौर पर मार्डी ब्रदर्स ने काम किया है ।
इससे पहले भी मई 2022 में कोलकाता में आयोजित दुसरे इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2022 में मोहोत को Critics Choice Best Short Film अवार्ड से नवाजा गया था । पांचवें बारीपदा इंडिजनस शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2022 में भी मोहोत को बेस्ट शॉर्ट फिल्म के अवार्ड से नवाजा गया था और साथ में 7 सिस्टर्स नॉर्थ ईस्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट सिनेमेटोग्राफर, इंडियन क्रिएटिव माइंड्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट प्रॉमिसिंग फिल्ममेकर, वॉलेट फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायलॉग के अवार्ड से नवाजा गया था । यह शाॅर्ट फिल्म भारत देश के अलावा यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका और केन्या के फिल्म फेस्टिवल में ऑफिशियल सिलेक्ट हुई थी ।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।