उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग की ओर से शनिवार को संस्कृत विभाग में एक संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्नातकोत्तर संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना सिन्हा ने की. कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर दानगी सोरेन ने बताया कि संस्कृत विभाग के चयनित विद्यार्थियों को पाणिनि, कात्यायन और पतंजलि वर्ग में वर्गीकृत कर उसमें सामान्य संस्कृत ज्ञान की प्रतियोगिता कराई गई.
प्रतियोगिता पांच चक्र में संपन्न हुआ. प्रथम चक्र में वेद द्वितीय चक्र में व्याकरण तृतीय में दर्शन चतुर्थ में भाषा विज्ञान और पंचम चक्र में छंद से प्रत्येक वर्गो से पांच पांच प्रश्न पूछे गए. पतंजलि वर्ग 25 में से 23 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर आए जबकि पाणिनि वर्ग 20 अंकों के साथ द्वितीय एवं कात्यायन वर्ग 15 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे. निर्णायक की भूमिका में स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ दीपांजय श्रीवास्तव और प्रो पास्कल बैक उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर दानगी सोरेन एवं अतिथि शिक्षिका मनीषा बोदरा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष डॉ सिन्हा ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।