उदित वाणी, चांडिल: शनिवार को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने ईचागढ़ विधानसभा के हिरिमिली गांव का दौरा किया और चांडिल प्रखंड के प्रमुख रामकृष्ण महतो के घर पहुंचे. उन्होंने प्रमुख की कुशलक्षेम पूछी. रामकृष्ण महतो हाल ही में एक विवाह समारोह में शामिल होने के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिसके परिणामस्वरूप उनके पैर में हल्की चोट आई थी. कई दिनों से वह चलने-फिरने में असमर्थ हैं.
मंत्री का मंदिर दर्शन और ग्रामीणों से संवाद
केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने प्रमुख के घर जाने से पहले हिरिमिली बुढ़ा बाबा के मंदिर में माथा टेककर क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. इस दौरान मंत्री सेठ को ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिसमें उन्होंने जल्द समाधान का भरोसा दिलाया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।