उदित वाणी, जमशेदपुर: कथा, कविता, आलोचना, रंगमंच, व्यंग्य और साहित्यिक पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए नार्वे में प्रेमचंद अंतरराष्ट्रीय सम्मान देने की घोषणा की गई है. इस सूची में शहर के लेखक संदीप मुरारका भी शामिल हैं. इन्होंने शिखर को छूते ट्राइबल्स शीर्षक पुस्तक के तीन खंडों का लेखन किया है.
इनमें पहली दो पुस्तकों का विमोचन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया था. तीसरी पुस्तक में द्रौपदी मुर्मू की संक्षिप्त जीवनी प्रकाशित है, जिसका विमोचन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया था.
ओस्लो, नॉर्वे में 30 जुलाई को प्रेमचंद जयंती के अवसर पर भारतीय-नार्वेजीय सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम, नार्वे एवं द्विभाषी पत्रिका स्पाइल दर्पण द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्रेमचंद सम्मान दिये जायेंगे. यह सम्मान कथा, आलोचना, व्यंग्य, रंगमंच और साहित्यिक पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए प्रत्येक वर्ष प्रदान किए जाते हैं.
यह सम्मान संस्था के अध्यक्ष और वरिष्ठ साहित्यकार सुरेशचन्द्र शुक्ल शरद आलोक के द्वारा देशभर के विभिन्न हस्ताक्षरों को प्रदान किये जायेंगे. पुरस्कार अलंकरण समारोह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी आयोजित किया जाएगा.
नार्वे में भारतीय दूतावास के सचिव इंद्रजीत, बीबीएयू, लखनऊ के कुलाधिपति डॉ. प्रकाश सी बरतूनिया, कुलपति डॉ. निर्मला एस मौर्य, पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के प्रो. वीर बहादुर सिंह, उज्जैन विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा उपस्थित रहेंगे.
इस संबंध में सुरेश चंद्र शुक्ल ने बताया कि कथा साहित्य और कविता के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय प्रेमचंद सम्मान ममता कालिया, एलिंग कित्तेल्सेन, डॉ. विद्या बिंदु सिंह, अवधेश प्रीत, डॉ. प्रणव भारती, लक्ष्मण राव एवं डॉ. विक्रम सिंह को प्रदान किए जाएंगे.
आलोचना के क्षेत्र में प्रो. इन्दु वीरेंद्र, प्रो. मोहन, डा. अब्दुल अलीम, प्रो. नवीन लोहानी, प्रो. शकुंतला मिश्रा, डॉ. केशरी लाल वर्मा एवं प्रो. सुशील कुमार शर्मा को सम्मानित किया जाएगा.
इसी तरह कला के क्षेत्र में दाग हूल, देवीलाल पाटीदार एवं सिगरीद मारिए रेफ्सुम को विभूषित किया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय प्रेमचंद रंग सम्मान से डॉ. कृष्णा श्रीवास्तव एवं संजय त्रिपाठी को अलंकृत किया जाएगा.
इसके अलावा साहित्यिक पत्रकारिता व शोध लेखन में कुमार अतुल, मोहन सपरा, संदीप मुरारका, डॉ. आलोक रंजन पांडेय एवं डॉ. राकेश कुमार को पुरस्कृत किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।