उदित वाणी, जमशेदपुर: बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटिटिव यूनियन (दवा एवं विक्रय प्रोत्साहन कर्मचारी) के तत्वावधान में 4 श्रम संहिताओं को रद्द करने की मांगों को लेकर उप श्रमायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया. कहा गया कि नए श्रम संहिता की आड़ मे काम का बेतहाशा बढ़ता बोझ और बड़े पैमाने पर छंटनी एवं वेतन में कटौती को लेकर लेकर सेल्स रिप्रेजेंटेटिव आंदोलित है.
उसके लिये बना एकमात्र कानून विक्रय संवर्द्धन कर्मचारी (सेवा शर्त) अधिनियम, 1976 (सेल्स प्रमोशन इम्प्लाईज (सेवा शर्त) एक्ट 1976) को खत्म करने की साजिश रची जा रही है. कहा गया कि वैधानिक कार्य प्रणाली तय नहीं होने के कारण मैनेजमेंट मनमाने ढंग से 12 -14 घंटा काम करा रहा है. सीटू के सचिव बी देव ने कहा कि हमारे अधिकार को छीना जा रहा है और बड़ै पैमाने पर छंटनी हो रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।