उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर के प्रतिष्ठित साकची हाई स्कूल, जिसे आमबागान स्कूल के नाम से भी जाना जाता है, ने अपनी स्थापना के 76 वर्ष पूरे कर लिए हैं. इस खास अवसर पर पूर्व छात्रों के एलुमनाई एसोसिएशन ने स्कूल परिसर में “मिलन उत्सव” का आयोजन किया. इस आयोजन में स्कूल के वर्तमान और पूर्व छात्रों, शिक्षकों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया.
कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल कमिटी के अध्यक्ष विकाश मुखर्जी और स्कूल के पूर्व छात्र, रामकृष्ण मिशन बेलूर मठ के स्वामी कृपात्मानंद महाराज, पूर्व छात्रा तपोसी बोस, शिप्रा भट्टाचार्य, और अरविंद मित्र द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई. इस उद्घाटन समारोह में सभी ने मिलकर स्कूल के 76 वर्षों के सफर को याद किया और इसके महत्व को समझा.
स्कूली जीवन की यादें और संगीत प्रस्तुति
पहले सत्र में पूर्व छात्रों ने अपने स्कूली जीवन की मधुर यादों को साझा किया. सभी ने एक-दूसरे के साथ अपनी पुरानी बातें कीं और स्कूल के प्रति अपनी गहरी भावनाएं व्यक्त कीं. इसके साथ ही, कुछ पूर्व छात्रों ने संगीत प्रस्तुत किया, जिसने माहौल को और भी भावुक बना दिया. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कोलकाता की प्रसिद्ध गायिका मधुमिता दत्ता और शिवेंदु महापात्रा ने अपने मधुर संगीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनका संगीत कार्यक्रम ने उत्सव में चार चांद लगाए और उपस्थित लोगों को संगीत के आनंद में खो जाने का अवसर दिया.
देश-विदेश से आए पूर्व छात्र
इस आयोजन में स्थानीय पूर्व छात्रों के अलावा देश-विदेश से भी कई पूर्व छात्र शामिल हुए. इन में से कुछ पेशेवर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर चुके थे, तो कुछ समाजसेवा और सांस्कृतिक क्षेत्र में नाम कमा चुके थे. सभी ने मिलकर अपनी पुरानी यादों को ताजा किया और स्कूल के प्रति अपनी निष्ठा और लगाव को साझा किया.
भविष्य की योजनाएं
एसोसिएशन के सदस्य देवाशीष नाहा ने बताया कि यह मिलन उत्सव केवल पुराने संबंधों को मजबूत करने का प्रयास नहीं था, बल्कि इसका उद्देश्य भविष्य में छात्रों के लिए बेहतर अवसर और सुविधाएं प्रदान करना भी है. साकची हाई स्कूल के इस ऐतिहासिक आयोजन ने वर्तमान और पूर्व छात्रों के बीच गर्व और गौरव की भावना का संचार किया.
कार्यक्रम की सफलता में सहयोग
इस आयोजन को सफल बनाने में सुभोदीप मंडल, जयंतो दत्ता, सौम्य सेन, सुब्रतो विश्वास, प्रणव सरकार, नीता बोस, संजुक्ता सरकार, स्वागतों चक्रवर्ती, शोभन मुखर्जी, तापसी बोस, संगीता सरकार, बिस्वदीप मंडल, बिजन सरकार, शिल्पा हाजरा, मानस शी जैसे कई प्रमुख व्यक्तियों का योगदान रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।