उदित वाणी, जमशेदपुर : साकची गुरुद्वारा में मंगलवार दोपहर तीन बजे के बाद प्रधान पद को लेकर दो गुटों में जबरदस्त झड़प हो गई. यह विवाद कार्यकारी प्रधान निशान सिंह और प्रधान पद के दावेदार हरविंदर सिंह मंटू के समर्थकों के बीच हुआ. दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया. मंटू गुट के जोगिंदर सिंह जोगी और उनके साथियों से हुई बहस ने झगड़े का रूप ले लिया.
घटना की जानकारी मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने दोनों पक्षों को हटाकर हालात शांत कराए. झड़प में घायल हुए लोगों को उनके समर्थकों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया.
बताया जा रहा है कि मंगलवार को गुरुद्वारा कार्यालय में दोनों गुटों के पांच-पांच सदस्य बैठक कर रहे थे. बैठक का उद्देश्य चुनाव की तारीख तय करना और वोटर लिस्ट पर सहमति बनाना था. बैठक में सीजीपीसी के अमरजीत सिंह समेत दो अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. बैठक शांतिपूर्वक समाप्त हुई, लेकिन जैसे ही सभी सदस्य बाहर निकले, गुरुद्वारा के जोड़ा घर के पास दोनों गुटों के समर्थक आमने-सामने आ गए और झड़प हो गई.
गौरतलब है कि इससे पहले बैसाखी के दिन भी चुनाव को लेकर हंगामे की आशंका जताई गई थी. साकची थानेदार आनंद मिश्रा ने 12 अप्रैल को दोनों पक्षों के करीब 40 से अधिक लोगों पर सीआरपीसी की धारा 107 के तहत कार्रवाई की थी. दोनों गुट एसडीओ कोर्ट में भी अपना पक्ष रख चुके हैं, बावजूद इसके तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात ऐसे बन गए हैं कि किसी भी समय बड़ा टकराव हो सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।