उदित वाणी, जमशेदपुर: गम्हरिया स्थित एक्सआईटीआई कॉलेज में आज संत इग्निशियस लोयोला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर फ्रांसिस, उप प्राचार्य फादर मुक्ति ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर संत इग्निशियस लोयला पर एक लघु नाटिका की प्रस्तुति की गई. ग्रुप सॉन्ग और नृत्य का भी आयोजन किया गया.
प्राचार्य फादर डॉक्टर फ्रांसिस ने कहा कि संत इग्निशियस की जीवनी से हमें यह प्रेरणा मिलती है के हमारे अंदर कहीं न कहीं एक आध्यात्मिक शक्ति है, जिसको हमें पहचानना है. उनके जीवन से हमें सिद्धांतवादी व्यक्ति बनने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि पूरे भारतवर्ष और विश्व में संत इग्निशियस के नाम पर बहुत सारे शैक्षणिक संस्थान उनके आदर्श एवं सिद्धांतों पर चल रहे हैं.
कहने में अतिशयोक्ति नहीं होगी की यह शैक्षणिक संस्थान विश्व और भारत में आने वाले छात्र छात्राओं को जीवन में प्रबंधकीय गुण, मानवीय गुण एवं मनोवैज्ञानिक गुण की शिक्षा प्रदान करती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर राधा महाली, डॉक्टर भारती वाष्र्णेय, डॉक्टर संचिता घोष चौधरी, प्रोफेसर सुष्मिता सेन का अहम योगदान रहा.
इस अवसर पर डॉक्टर पार्था प्रिय दास, प्रोफेसर निशिथ, डॉ प्रमोद सिंह, प्रोफ़ेसर शालूकांत, डॉक्टर पोंपी दास, प्रोफेसर शैलेश दुबे, नवल नारायण चौधरी, दिलीप, प्रोफ़ेसर अमित चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।