उदित वाणी, जमशेदपुर: बोनस, एरियर, रात्रि पाली भत्ता आदि मांगों को लेकर एटक, इंटक, सीटू, झामामयू के सेलकर्मियों ने सोमवार 17 अक्टूबर को सेल की मेघाहातुबुरु खदान के जेनरल ऑफिस के सामने धरना-प्रदर्शन किया.
यह धरना-प्रदर्शन सुबह लगभग 9.30 बजे से 10.30 बजे तक चला. एटक के सचिव गुंजन कुमार ने बताया कि धरना-प्रदर्शन लंबित बोनस, 39 महीने के एरियर के पैसे का भुगतान जल्द करने, पे स्केल लागू करने, रात्रि पाली भत्ता में वृद्धि, इन्सेंटिव-रिवार्ड में संशोधन, सेल की किरीबुरू-मेघाहातुबुरु जेनरल अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की बहाली, रोगों की जांच हेतु तमाम प्रकार के उपकरणों की व्यवस्था उसके विशेषज्ञ के साथ करने, बिजली कटौती को बंद करने आदि मांगों को लेकर किया गया.
संयुक्त रुप से सबों ने कहा कि अगर प्रबंधन हमारी मांगे नहीं मानता है तो आगे बड़ा आंदोलन करने को हम सेलकर्मी बाध्य होंगे. इस आंदोलन में मुख्य रूप से एटक से गुंजन कुमार, राजकुमार प्रसाद, जुरेन्द्र अंगारिया, अजय कुमार, एस बंकुड़ा, कृष्णा कुमार, सीटू से निरंजन कुमार, अर्जुन सिंह पूर्ति, जफर, अनिल, रवि, निमाई, इंटक से एस होरो, बीरबल गुड़िया, एमएसएस कुजूर, गोपाल, झामामयू से एके मुखर्जी, केके राजवार आदि मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।