the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के 40 छात्रों के दल ने शुक्रवार को साकची स्थित सिक्कों के संग्रहालय का दौरा किया. सभी बीबीए एवं बीसीए के छात्र थे. इन छात्रों को प्रो. प्रांशुसिन्हा एवं प्रो आकांक्षा धनजाल के नेतृत्व में दौरा कराया गया.जमशेदपुर में सिक्कों के संग्रहालय को आम जनता के लिए 2009 में खोला गया. इस संग्रहालय में प्राचीन काल के दुर्लभ सिक्कों को संग्रहीतकरके रखा गया है. इन सिक्कों को कब कब जारी किया गया औरकिसने किया आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई. छात्रों नेइस दौरे को उपयोगी बताया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<