उदित वाणी, जमशेदपुर : डिमना स्थित आरवीएस एकेडमी में आज इंटर प्ले स्कूल जेस्ट-2024 का आयोजन किया गया. इस आयोजन में शहर भर के लगभग 450 बच्चों ने हिस्सा लिया.
कार्यक्रम की संरचना
यह कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया गया – ऑन स्टेज और ऑफ स्टेज. ऑन स्टेज में फैंसी ड्रेस, काव्य प्रस्तुति और ग्रुप डांस जैसी आकर्षक गतिविधियाँ थीं, जबकि ऑफ स्टेज में फ्लैट रेस, टरटल वॉक रेस, पज़ल रेस और ऑब्सटेकल रेस के साथ-साथ अभिभावकों के लिए लंगड़ी दौड़ और म्यूजिकल चेयर्स जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताएँ रखी गईं.
RVS का योगदान
जेस्ट-2024 में आरवीएस एकेडमी ने एक सक्रिय सहभागिता के रूप में खुद को प्रस्तुत किया. बच्चों की नृत्य प्रस्तुति ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि निर्णायक मंडली को भी चमत्कृत कर दिया. इसके अलावा, ऑफ स्टेज कार्यक्रम में भी विद्यालय ने अपनी सूझ-बूझ का बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम को प्ले स्कूलों के प्रधानाचार्यों और अभिभावकों ने सराहा, और विद्यालय ने यह आश्वासन दिया कि आगे भी ऐसे मंचों का आयोजन किया जाएगा ताकि बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता रहे.
जेस्ट-2024 ने सभी के दिलों में उत्साह और खुशी का संचार किया, और यह दिन प्रतिभा, रचनात्मकता और आनंद से भरपूर रहा.
कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन बिंदा सिंह, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, कार्यकारी समिति के सदस्य शक्ति सिंह, प्रधानाचार्य वीशा मोहिंद्रा और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विभिन्न प्ले स्कूलों के प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के चेयरमैन बिंदा सिंह ने कहा, “बच्चे हमारे देश का उज्ज्वल भविष्य हैं. उनकी प्रतिभा को पहचानना और उन्हें प्रेरित करना अत्यंत आवश्यक है. जितना अधिक हम बच्चों में प्रेम, संस्कार और संस्कृति का समावेश करेंगे, उतना ही हमारा भविष्य उज्जवल होगा. आर०वी०एस एकेडमी हमेशा इस विश्वास के साथ काम करता है कि बच्चों को ऐसे मंच मिलने चाहिए, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और आत्मविश्वास से भरपूर हो सकें.”
प्रधानाचार्या वीशा मोहिंद्रा ने अपने संदेश में कहा, “‘जेस्ट’ केवल एक प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह बच्चों की रचनात्मकता और कौशल को पहचानने का एक माध्यम है. यह मंच उनके आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करता है और उनके सपनों को साकार करने में मदद करता है. यह आयोजन अभिभावकों, शिक्षकों और हमारे समर्पित टीम के सहयोग से सफल हो सका. आर०वी०एस एकेडमी भविष्य में भी ऐसे आयोजन करता रहेगा.”
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।