एक अगस्त से खरीद-बिक्री की सरकारी बढ़ी सरकारी दरें होंगी लागू
उदित वाणी, जमशेदपुर: दो वर्षो के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्र की जमीन की खरीद बिक्री की सरकारी दर तय होने जा रही है. नई दरें एक अगस्त से प्रभावी होंगी. ऐसी संभावना है कि इस बार खरीद-बिक्री दर मे इजाफा होगा.
वैसे प्रत्येक दो वर्ष पर विभिन्न क्षेत्रों में जमीन की खरीद बिक्री के औसत मूल्य का आकलन करते हुए जिला अवर निबंधक की रिपोर्ट के आधार पर दरें तय की जाती हैं. जानकारी के अनुसार जमशेदपुर और आस पास खासकर नेशनल हाईवे से सटे मौजों की जमीन की दर इस बार अधिक बढऩे की संभावना है. क्योंकि पिछले दो वर्षो में यहां की जमीन की खरीद बिक्री ज्यादा हुई है.
अंतिम मुहर उपायुक्त लगाएंगी
बढ़ी हुई दरें एक अगस्त से लागू होंगी. नई दरों पर अंतिम मुहर उपायुक्त लगाएंगीं. उनके अनुमोदन के लिए जिला अवर निबंधक कार्यालय से सारे कागजात भेजे जा रहे हैं. आम तौर पर देखा गया है कि औसत बढ़ोतरी 10 प्रतिशत होती है लेकिन घाटशिला क्षेत्र में विकास की आस में यहां जमीन की अधिक खरीद बिक्री हुई है.
फोर लेन सड़क व प्रस्तावित एयरपोर्ट के कारण बढ़ी मांग
एनएच 33 की फोरलेनिंग का काम अंतिम चरण में है. पूर्वी सिंहभूम में पारडीह काली मंदिर से लेकर बहरागोड़ा तक 110 किलोमीटर सड़क बन कर लगभग तैयार है जिसके कारण एनएच किनारे की जमीन के दाम में बढ़ोतरी हुई है. वहीं धालभूमगढ़ में प्रस्तावित एयरपोर्ट बनने की आस में लोग जमीन में निवेश कर रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।