उदित वाणी, जमशेदपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की बैठक एवं 84वें महाअधिवेशन से लौटकर जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने संगठन में कड़ाई दिखाई. पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में जिला स्तरीय संगठन सृजन-2025 के तहत बैठक का आयोजन कांग्रेस कार्यालय, तिलक पुस्तकालय, बिष्टूपुर में किया गया.
बैठक में महत्वपूर्ण चर्चाएँ
इस बैठक में पूर्व में 4 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित एआईसीसी की बैठक और 8 एवं 9 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में हुए 84वें महाअधिवेशन के दौरान पारित प्रस्तावों पर चर्चा की गई. जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि यदि कोई पदाधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहता है, तो उसे तत्काल पद मुक्त किया जाएगा. साथ ही, योग्य सदस्य को नया दायित्व सौंपा जाएगा.
जिलाध्यक्षों को दिए गए अधिकार
आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने जिलाध्यक्षों को कई अधिकार दिए हैं. अब वे संगठन के दायित्व का निर्वहन नहीं करने वाले पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटा सकते हैं. इसके अलावा, विधानसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार के चयन में अनुशंसा करने का अधिकार भी जिलाध्यक्षों को दिया गया है.
जनहित के मुद्दों पर आंदोलन
बैठक में निर्णय लिया गया कि जनहित से जुड़ी समस्याओं पर आंदोलन करना होगा. प्रखंड अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष को समस्याओं का संकलन करने और संबंधित विभागीय अधिकारियों को मांग पत्र सौंपने का निर्देश दिया गया. नगर निकाय चुनावों की तैयारियों पर भी चर्चा हुई.प्रदेश कांग्रेस द्वारा तीन माह के लिए प्रखंडवार पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं. सभी पर्यवेक्षक प्रखंडों में जाएंगे और उन्हें प्रखंड अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष का पूर्ण सहयोग मिलेगा.
नए सदस्यों का स्वागत
बैठक के दौरान पवन कुमार ने भाजपा की विचारधारा छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया. जिलाध्यक्ष ने उन्हें माला पहनाकर पार्टी में शामिल कराया.बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद ने किया. राष्ट्रगान “जन गण मन” गाकर बैठक का समापन किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।