उदित वाणी, जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्यरत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के 10 जवानों को ट्रेनिंग ऑर्डर की अवहेलना करना महंगा पड़ गया. जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यह कड़ी कार्रवाई चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीएससी पी. शंकर कुट्टी के आदेश पर की गई है.
निलंबित जवानों में टाटानगर पोस्ट के सीपी प्रजापति, सीनी पोस्ट के रब्बानी खान, एमके चौहान और अमित कुमार, बंडामुंडा पोस्ट के सीबी सिंह और सोनू कुमार, राउरकेला पोस्ट के अमरजीत कुमार और जितेंद्र कुमार तथा झारसुगुड़ा पोस्ट के गोपाल सिंह और डीके पंडित शामिल हैं.
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, सभी जवानों को ट्रेनिंग के लिए निर्धारित समय पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन उन्होंने आदेश का पालन नहीं किया. इसे अनुशासनहीनता और आदेश उल्लंघन की श्रेणी में माना गया, जिसके बाद यह कदम उठाया गया.
आरपीएफ विभाग ने संकेत दिए हैं कि अनुशासनहीनता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।