उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटानगर आरपीएफ क्राइम ब्रांच के जवानों ने बुधवार को जेम्को में छापामारी कर ई-टिकट की कालाबाजारी करते राजा बाबू शर्मा नामक युवक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.
क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर शैलेश चंद्रा और दारोगा रामबाबू सिंह के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में राजा के ऑनलाइन सॉल्यूशन दुकान से 18 हजार रुपये के 17 ई-टिकट बरामद हुए है. इसमें दो नए और 15 इस्तेमाल किए गए ई-टिकट शामिल हैं.
दूसरी ओर क्राइम ब्रांच ने दुकान से लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है, ताकि आईआरसीटीसी के माध्यम से यह पता लगाया जा सके कि राजा बाबू शर्मा ने पर्सनल आईडी से अब तक कितने ई-टिकट बनाए हैं.
क्राइम ब्रांच ने राजा बाबू शर्मा के साइबर कैफे में यात्री बनकर छापा मारा. गिरफ्तार करने से पहले जवानों ने उसे टिकट के संबंध जानकारी ली जिसमें उसने पैसे लेकर तत्काल टिकट बनाने की बात कही.
शिकायत की पुष्टि करते हुए जवानों ने उसे उसके प्रतिष्ठान में ही दबोच लिया. बाद में उसे टाटानगर आरपीएफ पोस्ट को सौंप दिया. रेलवे एक्ट के तहत ई-टिकट कालाबाजारी का केस दर्ज किया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।