उदित वाणी, जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे ने आद्रा और रांची रेल मंडल में चल रहे मेंटेनेंस और विकास कार्यों के चलते 14 अप्रैल से 24 मई तक टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18601/18602) को रद्द कर दिया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा, वहीं कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन के तहत चलाया जाएगा.
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट या संबंधित स्टेशन से नवीनतम जानकारी प्राप्त करें.
रद्द की गई ट्रेनें (ट्रेन संख्या 18601 व 18602):
इन तिथियों में नहीं चलेगी टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस:
अप्रैल: 14, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27, 28, 30
मई: 1, 3, 4, 5, 7, 8, 10, 11, 12, 14, 15, 17, 18, 19, 21, 22, 24
अन्य रद्द ट्रेनें:
14 और 17 अप्रैल: ट्रेन संख्या 18019/18020 (झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू)
14, 18 एवं 19 अप्रैल: आसनसोल-आद्रा मेमू
14 एवं 17 अप्रैल: झाड़ग्राम-धनबाद मेमू
शॉर्ट टर्मिनेशन / शॉर्ट ओरिजिनेशन वाली ट्रेनें:
14, 18 और 19 अप्रैल: ट्रेन संख्या 68056 और 68060 (टाटानगर-आसनसोल-बराभूम मेमू) आद्रा स्टेशन तक ही चलेगी.
14, 18 एवं 20 अप्रैल: आद्रा-मेदिनीपुर मेमू बिशुनपुर स्टेशन तक चलेगी.
18 अप्रैल: आसनसोल-पुरुलिया मेमू आद्रा स्टेशन तक सीमित रहेगी.
परिवर्तित मार्ग पर ट्रेन परिचालन:
18 अप्रैल को ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस चांडिल, गुंडाविहार, मुरी होकर हटिया पहुंचेगी.
अन्य परिवर्तन:
14, 17 और 19 अप्रैल को नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस 30 मिनट की देरी से चलेगी.
दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा किए जा रहे कार्यों के कारण यात्रियों से असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है, साथ ही उन्हें अग्रिम योजना बनाकर यात्रा करने की सलाह दी गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।