उदित वाणी, जमशेदपुर: रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी द्वारा आज किताडीह स्थित जीईएल चर्च, मिडिल हाई स्कूल में हैंड वॉश स्टेशन और स्वच्छ पेयजल सुविधा की शुरुआत की गई. इसका उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3250 संजीव ठाकुर ने किया. बता दें कि स्कूल में कक्षा 10 तक पढ़ाई होती है और स्कूल में बच्चों के हाथ धोने और पीने के साफ पानी की कोई उचित सुविधा नहीं थी.
गौरतलब है कि स्कूलों में पेयजल, स्वच्छता और सफाई रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष जेनिफर ई. जोन्स के प्रमुख फोकस क्षेत्रों में से एक है. इस मौके पर बिपिन चचन, जिला महासचिव शिल्पी चचन, जिला सचिव ई-गवर्नेंस अभिषेक अकेला, मानद सदस्य कुणाल षाड़ंगी के अलावा रोटरी क्लब अफ जमशेदपुर स्टील सिटी की अध्यक्ष निकिता मेहता, सचिव उमंग झुनझुनवाला, संयुक्त सचिव गरविता टोंक, स्मिता पारिख, दीपक डोकानिया, अमीश मेहता, जयश्री गोयल, हेतल अदेसरा, किरण देबुका, मंजू भामरा, रक्षा मकाती आदि उपस्थित थीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।