उदित वाणी, जमशेदपुर: रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी द्वारा आज आदित्यपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप में ध्यान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान जवानों को ट्वीन हार्ट्स मेडिटेशन कराया गया. शिविर का आयोजन रोटरी क्लब की ओर से आदित्यपुर स्थित प्राणिक हीलिंग सेंटर द्वारा किया गया था.
बता दें कि एक समूह में संयुक्त रूप से यह ध्यान करने पर यह उस स्थान के वाइब्रेशन को बढ़ाता है. यह एक ऐसा तरीका है, जिसमें प्रतिभागियों द्वारा आसानी से आंतरिक शक्ति और शांति प्राप्त की जा सकती है. यह ध्यान दुनिया भर के 180 से अधिक देशों में किया जाता है. कार्यक्रम की शुरुआत सांस लेने के व्यायाम और शारीरिक व्यायाम से हुई और बाद में मेजिटेशन किया गया.
कहा गया कि अगर इस ध्यान को नियमित रूप से किया जाए तो साधक के आभा पर लंबे समय तक इसका प्रभाव देखने को मिलता है. इतना ही नहीं अभ्यास करने वालो को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ भी होता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।