उदित वाणी, जमशेदपुर : रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ आर्का जैन कॉलेज ने अपनी सामाजिक सेवा की परंपरा को जारी रखते हुए ‘महादान 10’ रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस आयोजन ने रक्तदान के महत्व को समझाते हुए समाज के प्रति जिम्मेदारी का अहसास कराया. पिछले दो दिनों में आयोजित यह शिविर शहर के तीन अलग-अलग स्थानों—गोविंद भवन (साकची गुरुद्वारा), बजरंग अखाड़ा (उलियान, कदमा) और सामुदायिक भवन (दुर्गा पूजा मैदान, गम्हरिया)—में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
रक्तदान शिविर में एकत्रित 60 यूनिट रक्त
इस शिविर में कुल 60 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो विभिन्न जरूरतमंदों के जीवन को बचाने में मदद करेगा. रक्तदान का यह प्रयास समाज में संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करता है.कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बन्ना गुप्ता ने अपनी उपस्थिति से इस आयोजन को और भी प्रेरणादायक बना दिया. उनका योगदान और समर्थन इस सामाजिक कार्य को और अधिक प्रभावी बनाता है.
रोट्रैक्ट क्लब के सक्रिय सदस्य
रोट्रैक्ट क्लब के सदस्य इस आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल हुए और आयोजन की सफलता में अहम भूमिका निभाई. क्लब के प्रमुख सदस्य जैसे रो० मयंक गर्ग, रो० रजत कुमार, रो० अमृता त्रिपाठी, रो० स्वरूप लाहा, रो० सुष्मिता, रो० सौम्या, रो० राज, रो० अनिकेत, रो० अर्पित, रो० अंशिका और रो० सुमित ने इस कार्य में उत्साहपूर्वक योगदान दिया.
युवाओं के लिए प्रेरणा
रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ आर्का जैन कॉलेज हमेशा से समाज सेवा और युवा सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाता आया है. इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य न केवल जरूरतमंदों की मदद करना था, बल्कि युवाओं को सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक करना भी था. क्लब के सदस्यों ने भविष्य में ऐसे और भी आयोजन करने का संकल्प लिया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।