उदित वाणी, जादूगोड़ा: बीते 20 वर्षों से जर्जर पड़ी यूसिल कॉलोनी की सड़कों का अब कायाकल्प होगा. यूसिल अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉक्टर संतोष सतपति ने 20 करोड़ रुपये की लागत से इन सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए मंजूरी दे दी है. इस पहल को लेकर कंपनी के मुखिया डॉक्टर संतोष सतपति ने इस परियोजना के लिए हरि झंडी दिखाई है. इसके बाद सिविल विभाग जल्द ही टेंडर प्रक्रिया की शुरुआत करेगा.
निर्माण कार्य की गति में आएगी तेजी
माना जा रहा है कि अगले छह महीने में यूसिल कॉलोनी की सभी सड़कों का पुनर्निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. कंपनी द्वारा मंजूरी मिलने के बाद सिविल विभाग टेंडर प्रक्रिया तेज़ी से पूरी करेगा. यह निर्णय यूसिल के कर्मचारियों में खुशी की लहर लेकर आया है, क्योंकि लंबे समय से खराब सड़कों के कारण उनकी रोज़मर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही थी.
जर्जर सड़कों की हालत और उसकी समस्या
यूसिल कॉलोनी की सड़कों की हालत पिछले 20 वर्षों से बहुत खराब थी. इन सड़कों पर पैदल चलना भी लोगों के लिए मुश्किल हो गया था. गड्ढों और धसाव के कारण यातायात में भारी परेशानियां आ रही थीं. इस स्थिति को देखते हुए कंपनी के सीएमडी डॉक्टर संतोष सतपति ने कॉलोनी की सड़कों को दुरुस्त करने का फैसला लिया है.
कर्मियों की उम्मीदें और समृद्ध भविष्य
अब यह जिम्मेदारी यूसिल के सिविल विभाग पर है कि वह जल्द ही टेंडर प्रक्रिया को पूरा करे और लोगों को हो रही परेशानियों से राहत दिला सके. इस काम की गति पर सभी यूसिल कर्मियों की निगाहें हैं और वे उम्मीद कर रहे हैं कि यह परियोजना समय से पूरी हो.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।