उदित वाणी, जमशेदपुर: बढ़ते सडक़ हादसों पर रोक लगाने के मकसद से केंद्रीय परिवहन मंत्रालय की ओर से हर साल 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सडक़ सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है. देश भर में कई संगठन भी सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान विविध जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं.शहर में कई संगठनों की ओर से सप्ताह के दौरान यातायात सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
एएसजी नेत्र चिकित्सालय मनाएगा सडक़ सुरक्षा सप्ताह
इस क्रम में एएसजी नेत्र चिकित्सालय समूह सामाजिक सरोकार के तहत देश भर में अपनी सभी शाखाओं में सडक़ सुरक्षा सप्ताह 2023 ,जनजागरूकता अभियान के रूप में मना रहा है.इस अभियान के तहत आम जनता को जागरूक करने के लिए यातायात नियमों के बारे जानकारी प्रदान कर सडक़ हादसों में कमी लाने के सकारात्मक प्रयास किये जाते है.
देश भर में पिछले वर्ष 1.5 लाख से अधिक लोगो ने सडक़ हादसों में अपनी जान गवा दी है.एएसजी नेत्र चिकित्सालय समूह के प्रबंधक डॉ अरुण सिंघवी और डॉ शिल्पी गंग के निर्देशों एवं एएसजी नेत्र चिकित्सालय समूह इस वर्ष राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह 2023 के अवसर पर देश भर के 19 राज्यों में 48 से अधिक शाखाओं पर विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आम जन को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.
इन कार्यक्रमों की शुरूआत देश भर में 11 जनवरी को रैली के द्वारा की जायेगी, साथ ही राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह 2023 के पूरे सप्ताह विभिन्न नेत्र चिकित्सा एवं परामर्श कैंप, सेमिनार, नुक्कड़ नाटकों, यातायात नियमों का पालन करने वालो लोगो को प्रोत्साहन स्वरुप सम्मानित करने, यातायात नियमो की निर्देशिका आदि के वितरण के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा.ए एस जी नेत्र चिकित्सालय समूह द्वारा एनएचएआई, ट्रैफिक पुलिस, पुलिस कर्मचारी और उनके आश्रितों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के उद्देश्य से सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान निशुल्क नेत्र जांच उपलब्ध कराई जाएगी.
यंग इंडियंस भी मनाएगा सडक़ सुुरक्षा सप्ताह, 22 को रन फॉर रोड सेफ्टी
सीआईआई यंग इंडियंस की ओर से सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत विविध कार्यक्रमों का आयोजन करेगा. संगठन पहले भी इस तरह के कई आयोजन करता रहा है. यंग इंडियंस ने युवा ड्राइवरों को फोकस करते हुए साल भर तक कई कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई है.
सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत इस बार का यंग इंडियंस का मुख्य कार्यक्रम 22 जनवरी को रन फॉर रोड सेफ्टी का आयोजन होगा. इसमें तीन श्रेणियों में प्रतिभागी होंगे. बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए 2 किलोमीटर, 12 साल से 16 साल के लडक़ों के लिए 5 किलोमीटर तथा 16 साल से ऊपर आयुवर्ग के लिए 10 किलोमीटर की दूरी रखी गयी है. इच्छुुक प्रतिभागियों को 15 जनवरी तक दिए जानेेवाले लिंक के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
वेब में जोड़ें : नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रन फॉर रोड सेफ्टी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
https://forms.gle/aS6wJoKQxofqYTQ5A
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।