- जिलेवासियों को यातायात नियमों से अवगत कराने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य
उदित वाणी, जमशेदपुर: सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि लोगों को दो पहिया चलाने के दौरान हेलमेट और कार सावरों को सीट बेल्ट का इस्तेमाल, ड्राइविंग के समय मोबाइल इस्तेमाल ना करने, गति सीमा, वाहन के फिटनेस जैसी ज़रूरी पहलुओ को लेकर जागरूक किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य जिलेवासियों को यातायात के नियमों से अवगत कराना है, जिससे जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए। सुनहरा घंटा में घायल व्यक्ति की मदद करना एवं मददगार को दी जाने वाली प्रोत्साहन के सम्बंध में लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि दुर्घटना में जनहानि नहीं हो।
आमजनों तथा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे l सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रन फॉर सेफ्टी, जागरूकता रैली, विद्यालयों में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित सेमिनार तथा क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता, बड़े वाहनों के चालकों के आँख एवं स्वास्थ्य की जाँच इत्यादि आयोजित किया जाएगा l
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।