उदितवाणी, पटमदा: पटमदा के बोड़ाम थाना क्षेत्र में सोमवार को बनडीह मोड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना ने एक परिवार को गहरा आघात दिया. इस हादसे में गाड़ीग्राम निवासी मंगल टुडू की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी चिंतामनी टुडू और 4 वर्षीय पुत्र सुशांत टुडू गंभीर रूप से घायल हो गए.
गंभीर घायल का इलाज जारी
गंभीर रूप से घायल सुशांत का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है, जबकि चिंतामनी टुडू एमजीएम अस्पताल में भर्ती हैं.
चालक की गिरफ्तारी और मामला दर्ज
शुक्रवार को पुलिस ने पिकअप वैन के चालक सह मालिक दयामय महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार के अनुसार, यह कार्रवाई घटना के चौकीदार की लिखित शिकायत पर की गई. शिकायत में लापरवाही से वाहन चलाने और जान लेने की बात दर्ज की गई थी.
जांच और कार्रवाई
बोड़ाम थाना ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने कहा कि दोषियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।