उदित वाणी, जमशेदपुर: राजस्थान मैत्री संघ, जमशेदपुर द्वारा संचालित आरएमएस हाईस्कूल, खूंटाडिह (सोनारी) ने शनिवार को अपने रजत जयंती समारोह का आयोजन भव्यता के साथ किया. कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर स्थित गीता देवी मदनमोहन अग्रवाला ऑडिटोरियम में संध्या 6 बजे से हुआ.
मुख्य अतिथि ने की स्कूल की उपलब्धियों की सराहना
समारोह के मुख्य अतिथि टाटा स्टील फाउंडेशन के सीईओ तथा सीएसआर विभाग के प्रमुख सौरभ राय थे. अपने संबोधन में उन्होंने विद्यालय की शिक्षा पद्धति, गतिविधियों और सामाजिक योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की. उन्होंने इसे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत बताया.विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रणिता शुक्ला ने स्थापना वर्ष 2001 से अब तक की उपलब्धियों और प्रगति को भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया. उन्होंने विद्यालय की विकास यात्रा, शैक्षणिक प्रगति और सामाजिक सहभागिता की विस्तृत जानकारी साझा की.
संघ पदाधिकारियों की सहभागिता और सादर भाव
कार्यक्रम का स्वागत भाषण राजस्थान मैत्री संघ के अध्यक्ष संजय केडिया ने दिया. धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक रमेश अग्रवाल ने किया. संचालन वंदना जैन और विद्यालय की शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर दीपक डोकानिया और जया डोकानिया ने भी विद्यालय के इतिहास पर प्रकाश डाला.
समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति
समारोह में सचिव सुशील अग्रवाल के साथ महावीर आगीवाल, शिवशंकर गाडिया, हरि मित्तल, कुमुद अग्रवाल, वी.के. तुलस्यान, सांवर लाल शर्मा, जी.डी. कांवटिया, एच.आर. हरनाथका, संजीव भदान, गोपाल अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, एस. खंडेलवाल, मनीष जैन, सौरभ चौधरी, आलोक झुनझुनवाला, शशि गाडिया, डॉ. रेणुका चौधरी, बबीता केडिया, दीपाली डोकानिया, डॉ. प्रतिमा सिन्हा, राजन दुबे, आलोक तिवारी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम बना आयोजन की शोभा
विद्यालय के छात्र-छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. गीत-संगीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों ने समारोह को जीवंत बना दिया.कार्यक्रम का समापन मधुर व्यंजनों के साथ हुआ. आयोजन को सफल बनाने में सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों और संघ सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।