झामुमो ने कांग्रेस के उम्मीदों पर फेरा पानी, राज्यसभा के लिए अपना प्रत्याशी उतारा
महुआ माजी को झामुमो का रास प्रत्याशी बनाने की सीएम ने स्वयं की एकतरफा घोषणा
उदित वाणी, रांची: नये राजनीतिक घटनाक्रम के बीच राज्यसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ झामुमो व कांग्रेस के बीच दरार और चौड़ी हो गई. झामुमो ने कांग्रेस के उम्मीदों पर पानी फेर दिया. राज्यसभा में उम्मीदवार देने के मामले में कांग्रेस सुप्रीमो श्रीमती सोनिया गांधी भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समझा नहीं पाईं और सोनिया से मिलकर दिल्ली से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने राज्यसभा के लिए एकतरफा अपनी पार्टी की प्रत्याशी की घोषणा कर दी.
मुख्यमंत्री ने सोमवार को अपराहन 2 बजे अपने सरकारी आवास में मीडिया के साथ बातचीत में सबको चौंका दिया और झामुमो महिला मोर्चा की अध्यक्ष व झारखंड महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष महुआ माजी को झामुमो की ओर से राज्यसभा प्रत्याशी घोषित कर दिया. उन्होंने राज्यसभा के लिए महुआ माजी के नाम की अधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि पिछले शनिवार को पार्टी विधायक दल की बैठक में राज्यसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी देने पर सहमति बनी थी.
जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि यद्यपि इसके बाद उन्होंने दिल्ली जाकर कांग्रेस प्रमुख श्रीमती सोनिया गांधी के साथ भी मामले में चर्चा किया था. हेमंत सोरेन ने कहा कि लेकिन दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने सोनिया गांधी के साथ हुई बातचीत की जानकारी अपने पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन को दी और उनकी सहमति मिलने के बाद राज्यसभा में अपना उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया गया.
उधर सोनिया गांधी के साथ मुख्यमंत्री की बातचीत के बाद सत्ता के प्रमुख घटक दल कांग्रेस राज्यसभा में अपनी पार्टी की प्रत्याशी देने को लेकर काफी उत्साहित थी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी टवीट करके कहा था-आ रही है कांग्रेस. हालांकि झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भटटाचार्य लगातार कांग्रेस के दबाव को लेकर तल्ख थे और झामुमो द्वारा ही हर हाल में राज्यसभा चुनाव लडऩे का भी लगातार दावा कर रहे थे.
महुआ आज भरेंगी नामांकन, सीएम ने दिए सभी विधायकों को उपस्थित रहने के निर्देश
लिहाजा राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने के अंतिम दिन मंगलवार को महुआ माजी पूर्वाहन 11 बजे अपना नामांकन भरेंगी. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी पार्टी विधायकों को विधानसभा में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. महुआ माजी रांची विधानसभा क्षेत्र से पिछला चुनाव भी झामुमो के टिकट से लड़ चुकी है.
जबकि माजी मुख्य रूप से लेखिका व रंगकर्मी है. बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ प्रताडऩा व वहां से पलायन के लिए बाध्य करने को लेकर माजी द्वारा बर्ष 2007 में लिखी गई उपन्यास- मैं बोरिशाइल्ला के प्रकाशित होने के बाद वह चर्चा में आई थी. यह उपन्यास उनके परिवार के भी व्यक्तिगत अनुभव को लेकर था. इस उपन्यास के लिए महुआ माजी को यूके कथा सम्मान से भी सम्मानित किया गया था. महुआ माजी की प्रारंभिक शिक्षा रांची में ही हुई है और हिन्दी साहित्य में एम ए पीएचडी करने के बाद वह मास कॉम की पढ़ाई पुणे स्थित संस्थान से की है.
झामुमो के फैसले के बाद सकते में कांग्रेस, पार्टी आज करेगी स्टैंड का खुलासा
इधर झामुमो के फैसले के बाद कांग्रेस पार्टी सकते में आ गई है. पार्टी के अंदर हड़कम्प मच गया है. मुख्यमंत्री की घोषणा के तत्काल बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इसकी जानकारी पार्टी के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय को दे दी है और अविनाश पांडे ने पार्टी सुप्रीमो श्रीमती सोनिया गांधी से मुलाकात करके दिशा निर्देश भी प्राप्त कर लिया है. ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी प्रभारी मंगलवार को रांची आयेंगे और पार्टी विधायक दल की बैठक बाद कांग्रेस अपने स्टैंड का खुलासा करेगी.
ठाकुर ने तल्ख भरे स्वर में कहा कि झामुमो ने निश्चित रूप से सोच समझकर ही एकतरफा फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के साथ मुख्यमंत्री क हुई बातचीत से उलट झामुमो द्वारा निर्णय लिया गया है.
भाजपा प्रत्याशी आदित्य साहू भी आज भरेंगे नामांकन
इधर राज्य में प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा के प्रदेश कार्यालय में भी सोमवार को दिनभर राजनीतिक गतिविधियां तेज रही. राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी आदित्य साहू का भाजपा द्वारा अभिनन्दन किया गया. भाजपा विधायक दल की बैठक भी आयोजित की गई और मंगलवार को दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे के बीच आदित्य साहू का नामांकन कराने का निर्णय लिया गया.
बताया गया कि आदित्य साहू दो सेटों में अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल करेंगे. विधायक विरंची नारायण के साथ आदित्य साहू ने दोपहर आजसू प्रमुख सुदेश महतो के आवास जाकर उनसे भी मुलाकात की और राज्यसभा में नामांकन भरने के अवसर पर उन्हें प्रस्तावक बनने के लिए आमंत्रित किया. वहीं आदित्य साहू ने अपने परिवार के साथ प्रात: रजरप्पा मंदिर जाकर देवी छिन्मस्तिका का आशीर्वाद प्राप्त किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।