उदित वाणी, जमशेदपुर: समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर: उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार, उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में अनाबद्ध निधि, एमपी-एमएलए फंड, डीएमएफटी, सीएसआर, पर्यटन एवं तकनीकी विभाग अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभागवार योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई और अधूरी योजनाओं को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए.
समाज को होगा लाभ: योजनाओं की शीघ्रता से पूर्णता जरूरी
उप विकास आयुक्त ने कहा कि इन सभी योजनाओं का सीधा संबंध विकास कार्यों से है. स्वास्थ्य केंद्र, पुल-पुलिया निर्माण, पथ निर्माण, भवन और अन्य आधारभूत संरचनाओं से समाज का एक बड़ा वर्ग लाभान्वित होता है. इस कारण, इन योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाना चाहिए ताकि समाज के सभी वर्गों को इसका फायदा मिल सके.
बुरूडीह डैम: तकनीकी समस्याओं पर चर्चा
बैठक में बुरूडीह डैम में नौका संचालन में आ रही तकनीकी समस्याओं पर चर्चा की गई. इसके समाधान हेतु लाभुक समिति के माध्यम से आगे की कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया.
स्वास्थ्य उपकेंद्र का स्थल परिवर्तन
स्वास्थ्य उप केंद्र निर्माण में आ रही समस्याओं को लेकर संबंधित क्षेत्र में स्थल परिवर्तन का निर्णय लिया गया. उप विकास आयुक्त ने कहा कि योजना पर कार्य शुरू करने से पहले प्रखंड के अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर सूचित किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि यदि संवेदक जानबूझकर कार्य में देरी कर रहे हैं, तो उनके खिलाफ ब्लैकलिस्टिंग की कार्रवाई की जाए.
सीएसआर योजनाओं की समीक्षा
सीएसआर मद से संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए 100 चापाकल निर्माण कार्य में 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण पाया गया. शेष कार्य को 15 दिनों के भीतर पूर्ण करने का आदेश दिया गया. वहीं, यू.सी.आई.एल खनन क्षेत्र के अंतर्गत स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आवंटित राशि में से करीब 50 प्रतिशत राशि खर्च हो चुकी है. सिविल सर्जन को शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए.
पर्यटन और खेल विभाग: योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश
पर्यटन एवं कला संस्कृति, खेल कूद विभाग अंतर्गत योजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्यकारी एजेंसियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. जिला खेल पदाधिकारी को पुनरीक्षित प्राक्कलन के संबंध में विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया गया.
विधायक और सांसद योजनाओं पर चर्चा
सांसद और विधायक योजना मद में लंबित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई और लंबित डी.सी. विपत्र पर भी चर्चा की गई. बैठक में निदेशक एनईपी संतोष गर्ग, जिला पंचायत राज पदाधिकारी रिंकू कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद, सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।