उदित वाणी, जमशेदपुर: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने नगर निकायों में क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की. इस बैठक में राज्य और केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की विस्तृत चर्चा की गई. इन योजनाओं में नागरिक सुविधा, शहरी परिवहन व्यवस्था, वायु गुणवत्ता, पेयजल आपूर्ति, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट आदि शामिल थे.
शहरी परिवहन और नागरिक सुविधाओं पर चर्चा
बैठक में जुगसलाई नगर परिषद द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में शहरी परिवहन व्यवस्था के तहत 4 योजनाओं का उल्लेख किया गया, जिनमें से 1 योजना पूरी हो चुकी है. नागरिक सुविधा से संबंधित 5 योजनाओं में से 1 योजना पूरी हो चुकी है. इसी तरह, 15वें वित्त आयोग मद से वायु गुणवत्ता सुधार की 15 योजनाओं में से 11 पूरी हो चुकी हैं, 1 योजना प्रगति पर है और 3 योजनाएं निविदा प्रक्रिया में हैं. पेयजल आपूर्ति और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए स्वीकृत 40 योजनाओं में से 30 पूरी हो चुकी हैं, 3 प्रगति पर हैं और 4 निविदा प्रक्रिया में हैं.
जेएनएसी और मानगो नगर निगम की योजनाएं
जेएनएसी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में शहरी परिवहन व्यवस्था के लिए 30 योजनाओं की स्वीकृति दी गई है. इनमें से 12 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं, 12 पर कार्य प्रगति में है, और 6 योजनाओं में कार्य इस सप्ताह से शुरू होगा. नागरिक सुविधा की 26 योजनाओं में 8 योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है, 6 में एकरारनामा बाकी है और 7 योजनाओं में अगले सप्ताह कार्य शुरू होने की संभावना है.
मानगो नगर निगम ने शहरी परिवहन के लिए 25 योजनाओं की स्वीकृति दी है, जिनमें से 7 पूरी हो चुकी हैं, 6 पर कार्य प्रगति में है, 9 में एकरारनामा प्रक्रिया में हैं और 3 योजनाओं में स्थल विवाद हो रहा है. नागरिक सुविधा के लिए ली गई 50 योजनाओं में से 8 पूरी हो चुकी हैं, 9 पर कार्य प्रगति में है, और 32 एकरारनामा की प्रक्रिया में हैं.
स्वीकृत और लंबित योजनाओं पर चर्चा
बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 की स्वीकृत, पूर्ण और लंबित योजनाओं पर भी चर्चा की गई. जिला दण्डाधिकारी ने लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए डोर टू डोर कचड़ा कलेक्शन और कचड़े के उचित निष्पादन पर विशेष ध्यान देने की बात कही.
गर्मी में पेयजल आपूर्ति पर विशेष ध्यान
गर्मी के मौसम में पेयजल आपूर्ति की नियमितता को बनाए रखने के लिए उपायुक्त ने टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई वाले क्षेत्रों के लिए पूर्व से रोस्टर प्लान निर्धारित करने की बात की. इस योजना से गर्मी में पानी की कमी को बेहतर तरीके से संभाला जा सकेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।